लालकुआं।
महा संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व के अवसर पर राधे-राधे सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को क्षेत्र के 25 एकड़ रोड जाल में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महा खिचड़ी भंडारे का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
महा संक्रांति पर आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान भगवान श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया। भजन-कीर्तन और सुंदरकांड की चौपाइयों की मधुर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए भक्ति भाव से पाठ में सहभागिता की।
सुंदरकांड पाठ के उपरांत महा संक्रांति खिचड़ी पर्व के अवसर पर विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा,जीवन कावड़वाल, उमेश तिवारी, भोला राम, रोहित सिंह, कुलदीप मिश्रा, महेश चौधरी, पंचम लाल, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, हरीश नैनवाल, पूर्णिमा कश्यप, राजेश्वरी शर्मा, वैशाली मौर्य, सोनी कश्यप, बी.एन. शर्मा, महेश कश्यप, सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


