(बड़ी खबर)बनारस रेल इंजन कारखाना का 2500 वां विद्युत रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित, इस वरिष्ठ महिला ने दिखाई हरी झंडी ।।


वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) ने शनिवार, 19 जुलाई को तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार की नई ऊंचाइयों को छूते हुए 2500वां विद्युत रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक लोकोमोटिव का लोकार्पण बीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा बीएलडब्ल्यू परिसर, वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर नेशनल प्रेस के 44 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के नेतृत्व में बीएलडब्ल्यू का औपचारिक दौरा किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘हॉल ऑफ फेम’ में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें बीएलडब्ल्यू की स्थापना, इसके निर्माण इतिहास, निर्यात उपलब्धियों, स्वदेशीकरण, हरित ऊर्जा प्रयासों एवं तकनीकी नवाचारों को रेखांकित किया गया।

तत्पश्चात प्रेस प्रतिनिधियों ने बीएलडब्ल्यू की अत्याधुनिक कर्मशालाओं का भ्रमण कर लोकोमोटिवसे की निर्माण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

2500वां इंजन गर्व के साथ किया गया राष्ट्र को समर्पित

बीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बीएलडब्ल्यू की महिला कार्यबल – श्रीमती अनिता देवी (फिटर), श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव (सहायक), मो. निजामुद्दीन (एसएसई), एवं कृष्ण कुमार (एमसीएम) के साथ मिलकर 2500वें इलेक्ट्रिक लोको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का प्रतीक बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *