नई दिल्ली स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है यहां कुंभ नहाने जा रहे लोगों में भगदड़ मच गई इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत, की खबर है रेलवे ने मुआवजे का एलान किया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण शनिवार रात पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ –
सरकार ने किया मुआवजे का एलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के बाद मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे का एलान कर दिया गया है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख, संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत
कल के हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सवेरे दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे में 18 लोग मारे गये हैं।
डीसीपी रेलवे मल्होत्रा ने कहा- पल भर में हो गया सब कुछ
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति पैदा हुई। तथ्य-खोज रेलवे द्वारा की जाएगी। पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे का कारण पता चलेगा।
सभी घायल खतरे से बाहर
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि अभी अस्पताल में 12 लोगों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। वही एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में आए 15 शवों के पोस्टमार्टम कल होंगे। उन्हें पुलिस के तरफ से बताया गया है कि 9 शव के पोस्टमार्टम लोकनायक में होने हैं और 6 शव के पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में होंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
