समाचार सारांश टीम नेटवर्क (देहरादून)
डीबीएस पी.जी. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए
इस दौरान कॉलेज के प्रो. वी.सी. पांडे द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी तथा वक्ताओ ने कहा कि भारत ने सदियों की गुलामी से मुक्ति पाई और स्वतंत्रता का अमूल्य उपहार प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ, सभी सदस्य, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, एएनओ एसडब्ल्यू डॉ. महिमा श्रीवास्तव और एएनओ एसडी मेजर दिवेश सिंह ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर शपथ ली, जिससे सामाजिक जागरूकता का संदेश गया। कॉलेज की एनसीसी इकाई, जो अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के लिए जानी जाती है, ने जोशीले नारों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई, ।
तत्पश्चात एनसीसी एसडब्ल्यू की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, भगत सिंह के बलिदान और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस पर आधारित शानदार नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। इस मंचन में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष, त्याग और जज्बे को जीवंत कर दिया गया।
तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाम को DBS PG कॉलेज के NCC कैडेट, SM सर, ADM मैम और एनसीसी के PI स्टाफ के साथ कलिंगा पार्क पहुँचे। वहाँ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल ने वार मेमोरियल पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को स्वतंत्रता संग्राम की कहानियाँ सुनाई और बताया कि आज़ादी पाने के लिए कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
