बड़ी खबर(देहरादून)चेहरे की खुशी. एक लाख रुपए और ऐसे खोया हुआ सामान मिला वापस ।।


दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का कर्त्तव्य

महिला का खोया हुआ पर्स व मोबाइल फोन ढूंढ कर लौटाई महिला की खुशियां

महिला का पर्स, जिसमे 01 लाख रुपये नकद तथा आई फोन था, को सकुशल बरामद कर किया महिला के सुपुर्द

महिला तथा उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का किया आभार प्रकट

कोतवाली ऋषिकेश

दिनांक 02-06-2025 को श्रीमती सरिता भट्ट पत्नी श्री जगतराम भट्ट् निवासी चोपडा फार्म, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून ने कोतवाली मे आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका पर्स बाजार मे कही गिर गया है, जिसमे उनका एप्पल कंपनी का फोन व एक लाख रूपये नगद थे, उनके द्वारा अपना पर्स ढूढने का काफी प्रयास किया गया, पर वो उन्हें नहीं मिल पाया, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा पुलिस कर्मियों को पीडिता की सहायता हेतु तत्काल उनके साथ भेजा गया।

पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के बताये स्थान पर पर्स की खोजबीन करते हुए आस पास के लोगो से उक्त संबंध में जानकारी की गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से पुलिस कर्मियों द्वारा मुख्य बाजार ऋषिकेश में दुकान के बाहर सडक किनारे से उक्त महिला के पर्स, जिसके अन्दर एक मोबाइल फोन एप्पल, एक लाख रू0 नगद व अन्य सामान था, को ढूंढकर सकुशल श्रीमती सरिता भट्ट के सुपुर्द किया गया।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित करवाई व पुलिसकर्मियों से मिले सहयोग के लिए उक्त महिला द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम :-

1- अ0उ0नि0 राजकुमार
2- का0 दिनेश महर
3- का0 अभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *