Samachar Saransh team network अमेठी,
यूपी के अमेठी जनपद के बाज़ार शुक्ल थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर उसके पूर्व प्रेमी ने हमला कर दिया। घटना सोमवार को हुई जब छात्रा अपनी स्कूटी से परीक्षा केंद्र जा रही थी। रास्ते में आरोपी स्वामीनाथ यादव ने उसे जबरन रोककर बातचीत करने की कोशिश की। छात्रा के इनकार पर उसने जबरदस्ती की, मोबाइल छीन लिया और थप्पड़ मार दिया।
डरी-सहमी छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद छात्रा की मां ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की, जिससे वह और भड़क गया। मंगलवार को, जब छात्रा अकेली थी, तो आरोपी ने उसे पकड़कर गोमती नदी के किनारे ले जाकर धक्का दे दिया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी।
सीओ अतुल कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां की तहरीर पर स्वामीनाथ यादव के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा से शादी करना चाहता था, लेकिन छात्रा ने दूरी बना ली थी, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा
