काशीपुर -:जिलाधिकारी उधमसिंहनगर से प्राप्त आदेशों में एसडीएम काशीपुर के निर्देशों के क्रम में औषधि नियंत्रण विभाग मय थाना पुलिस काशीपुर कोतवाली व प्रशासन द्वारा मोहल्ला अली ख़ान तथा मोहल्ला साबिक थाना काशीपुर में स्थित 14 मेडिकल स्टोरों में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई । अधिकांश मेडिकल स्टोरों में यह पाया गया कि होल सेल लाइसेंस की आड़ में रिटेल का कारोबार किया जा रहा है, जिसके लिए रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनिवार्यता है। उक्त के अतिरिक्त मेडिकल स्टोरों में अस्वास्थ्यकर स्थिति पाई गई तथा मनः प्रभावी औषधियों का बिल मौके पर सत्यापित नहीं हो पाया । निरीक्षण के दौरान 07 मेडिकल प्रतिष्ठानों के लाइसेंस को निरस्त एवं 01 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई तथा 04 मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाए जाने पर फर्मों को मौके पर नोटिस दिया गया व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त 02 मेडिकल स्टोर, मेसर्स न्यू राकेश मेडिकल स्टोर जो की टीम को देखकर मौक़े से फ़रार हो गया तथा मेसर्स भगत जी मेडिकल स्टोर जिसमें मनः प्रभावी औषधियों का बिल सत्यापित न होने पर दोनों दुकानो को प्रशासन के द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। Team member
Sr .Drug’s Inspector Neeraj Kumar
Drugs inspector shubham kotnala ,Nidhi sharma ,Archna Uppal
And Kotwali police and Kashispur Adminstration
बड़ी खबर(काशीपुर) अब मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त, एक मेडिकल स्टोर स्वामी फरार।


