बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन तस्करों और वन कर्मियों में मुठभेड़. टायर पर गोली मारकर डंपरों को किया कब्जे में ।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क रामनगर
दिनदहाड़े दुस्साहस तरीके से अवैध खनन के वाहन लेकर जा रहे खनन तस्करों और वन विभाग की टीम में मुठभेड़ हो गई उसके बावजूद भी खनन तस्कर वाहन को लेकर जबरदस्ती जाने लगे पुलिस के पहुंचने तक स्थिति बिगड़ी तब जाकर वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों के टायरों पर गोली मारकर उन्हें कब्जे में लिया तथा सुरक्षित वन केंपस और पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा बल, वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम द्वारा आज शनिवार की दोपहर लगभग 1,00 बजे गस्त के दौरान सुल्तानपुर पट्टी से डंपर रजिस्ट्रेशन स, uk18ca- 6449 व डंपर रजिस्ट्रेशन सं,uk08ca 6345 को बिना प्रपत्र/रॉयल्टी के आर,बी,एम, ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा की तरफ लाते समय ग्राम रतनपुरा में वाहन स्वामी व फिल्डरो द्वारा वाहन स uk18ca 6449 के आगे स्कॉर्पियो व थार, तथा बाइको को डंपर के आगे लगाकर डंपर को रोक दिया साथ ही स्टाफ के साथ छिना झपटी कर डंपर को भगाने का प्रयास किया गया उसके फल स्वरुप हमारे द्वारा 112 को कॉल कर पुलिस को सूचित किया गया उनके द्वारा समिपि पट्टी चौकी को सूचित किया उसके पश्चात भी डंपर को भगाने का प्रयास किया जा रहा था उसके फल स्वरुप डंपर को रोकने हेतु टायर में दो गोली मारी गई उसके पश्चात स्टाफ द्वारा डंपर रजिस्ट्रेशन संख्या uk18 ca 6449 को बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया दूसरे वाहन डंपर रजिस्ट्रेशन संख्या, uk08ca- 6345 को सुल्तानपुरपट्टी पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में खड़ा किया गया। टीम में- 1-उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा बल 2- वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल 3- चंदन सिंह बिष्ट वन दरोगा 4- अजय कुमार वन आरक्षी 5- मनमोहन सिंह वन आरक्षी 6- मुराद अली , सुंदर बिष्ट चालक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *