समाचार सारांश टीम नेटवर्क नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए
पौड़ी पुलिस ने तीर्थ नगरी लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नशा सप्लायर कैफे संचालक को 272 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।
पौड़ी न्यूज़
अवैध नशे के तार कैफे से जुड़े होने के कारण कैफे को भी किया गया सीज।
उत्तराखंड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कुछ कैफे संचालक अपने कैफे में नशे की सप्लाई भी कर रहे हैं इस सूचना पर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला को कैफे आदि की प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है, दिनांक 07.12.2024 को लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तपस्या कैफे में चरस होने की पुख्ता सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सर्च वारंट लेकर उक्त तपस्या कैफे पर रेड की गई तो कैफे संचालक अमर विश्वास मौजूद मिला जिसके पास से लगभग 272 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-68/2024, धारा- 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा उक्त कैफे को भी साक्ष्य संकलन करने के दृष्टिगत सीज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा यह कैफे किराए पर चला रहा है, जिसमें मुझे अच्छी कमाई नहीं हो रही थी। जिस कारण मैं यहा आस पास के लोगों व घूमने आये पर्यटकों को चरस बेचकर अच्छी कमाई के साथ साथ अपने नशे के शौक को भी पूरा करता हूं ,और इसमें मेरी अच्छी कमाई भी हो जाती है।
अभियुक्त का विवरण
1.अमर विश्वास पुत्र निमाई विश्वास, निवासी- रानी मंदिर लक्ष्मणझूला,पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल का विवरण
- 272 ग्राम अवैध चरस।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री रवि सैनी
- उपनिरीक्षक श्री अनिल चौहान
- उपनिरीक्षक श्री हेमकांत सेमवाल
- मुख्य आरक्षी श्री दिनेश गौड़
- आरक्षी श्री केशर सिंह
- आरक्षी श्री पंकज