दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस अभिरक्षा में कचहरी में पेशी पर जा रहे एक हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड गोलियां मारी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गये। हिस्ट्रीशीटर को बदमाशों की दो-तीन गोलियां लगी और यह सारा शूटआउट फिल्मी अंदाज में फ्लाई ओवर पर उस समय घटित हुआ जब पुलिस की गाडी जाम में फ्सी तो बदमाशों ने
हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतारने के लिए उस पर गोलियां दाग दी। बदमाशों की गोली से घायल हुये हिस्ट्रीशीटर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर भेजा गया। दिन-दहाड़े शूटआउट करने वाला एक बदमाश भागता हुआ मोटरसाइकिल पर बैठा और आराम से दोनो बदमाश वहां से फरार हो गये। फ्लाई ओवर पर हुये इस फिल्मी शूटआउट ने आम जनमानस के मन में एक डर पैदा कर दिया। इस शूटआउट के बाद बदमाशों को तलाशने का ऑपरेशन शुरू किया गया और यह आशंका भी प्रबल होने लगी कि यह शूटआउट एक गैंगवार का हिस्सा है। पुलिस गोलियां दागने वाले बदमाशों की तलाश में उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में उन्हें खंगालने के मिशन पर लगी हुई है।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधी विनय त्यागी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना उस समय हुई. जब पुलिस कर्मी सड़क पर लगा जाम खुलवाने के लिए वाहन से नीचे उतरे थे। विनय त्यागी को दो गोली मारी गई है ऐसी जानकारी अभी तक मिली है। बताया
जा रहा है कि इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायल विनय त्यागी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में किसी पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था। उसके खिलाफविभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के रिकॉर्ड में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और आरोपियों की तलाश में सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले की पुष्टि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कप्तान) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने की है। उन्होंने बताया
कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग की वारदात पूर्व नियोजित थी या किसी आपराधिक रंजिश का नतीजा। वहीं आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस को अपराधियों को जल्द से जल्द घेराबंदी कर दबोचने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।


