दिल्ली निवासी महिला यात्री के गुम हुए फोन को ढूंढ़कर जीआरपी कर्मियों ने लौटाया
सोमवार को एक महिला यात्री निवासी-नई दिल्ली, जो आनंद विहार ट्रेन से कोटद्वार आई थी, जिनका मोबाइल फोन कोटद्वार स्टेशन के प्लेटफॉर्मपर कहीं गुम हो गया था, जिसपर जी0आर0पी0 (राजकीय रेलवे पुलिस) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल को खोजबीन कर उक्त मोबाइल को ढूंढ़कर यात्री उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
महिला यात्री ने सकुशल अपना फोन पाकर जीआरपी की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।
