पिथौरागढ़,
आदि कैलाश यात्रा हेतु जिला प्रशासन द्वारा आज से पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए कल से सीमित संख्या में इनर लाइन परमिट (ILP) जारी किए जाएंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील हिस्सों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका बनी हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
उपजिलाधिकारी धारचूला (वर्तमान चार्ज) मंजीत सिंह ने अवगत कराया कि कल से ILP जारी किए जाएंगे, किन्तु मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल केवल वे यात्री, जो पहले से जनपद पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं, उन्हें ही परमिट प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही टूर ऑपरेटरों से अपील की गई है कि वे जिला प्रशासन से मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही आगे की बुकिंग सुनिश्चित करें। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
