जनपद उत्तरकाशी के कामर क्षेत्र में एक व्यक्ति स्कूटी से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना पर SI अनूप रमोला के नेतृत्व में SDRF पोस्ट उजली से टीम तत्काल मौके पर पहुँची। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त श्याम लाल (उम्र लगभग 33 वर्ष) पुत्र गैणा लाल निवासी स्थानीय क्षेत्र के रूप में हुई।
बरामद शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया गया।
