नैनीताल में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, दो गुलदार की खाल व हड्डियों सहित तस्कर गिरफ्तार ।।
नैनीताल। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नैनीताल वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद नैनीताल के पंगोट क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो गुलदार (लेपर्ड) की खाल और भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियां बरामद की गई हैं। बरामद खालों की लंबाई क्रमशः 7 फीट और 6 फीट बताई गई है, जबकि हड्डियों का वजन करीब 4.350 किलोग्राम है। प्रारंभिक जांच में खालों के करीब छह माह पुराने होने की संभावना जताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व. जसवंत सिंह, निवासी कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त था और खालों को बेचने के इरादे से नैनीताल पहुंचा था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देशों के क्रम में एसटीएफ को वन्यजीव तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में एसटीएफ, नैनीताल वन प्रभाग और नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना पर यह कार्रवाई की। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आरोपी के खिलाफ नैनीताल की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। गुलदार को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है, जिसका शिकार करना गंभीर अपराध है।
प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल, आकाश गंगवार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी सामने आई है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीव तस्करी से संबंधित जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या एसटीएफ उत्तराखंड के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी, ताकि बेजुबान वन्यजीवों के शिकार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
नैनीताल में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, दो गुलदार की खाल व हड्डियों सहित तस्कर गिरफ्तार ।।


