: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अभी तक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 27 लोगों की मौत की आशंका है, आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है। इस एक हमले से पूरा देश स्तब्ध है, गृह मंत्री अमित शाह खुद घाटी पहुंच चुके हैं, सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और सुरक्षा के दूसरे बड़े अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। इस समय सेना भी देर रात सर्च ऑपरेशन चला रही है, पूरा इलाके कंट्रोल में ले लिया गया है।
घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है, ज्यादा गंभीर पर्यटकों को सेना के अस्पताल में हेलिकॉप्टर से लाया गया है। इस समय सारा फोकस घायलों को बचाने पर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह तक का पर्यटकों पर सबसे बड़ा हमला है, कई सालों बाद दहशतगर्दों ने कायरता की सारी हदें पार की हैं। पहलगाम आतंकी हमले की 10 बड़ी अपडेट्स यहं जानते हैं-
मंगलवार को दोपहर तीन बजे के करीब पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुध फायरिंग की। इस फायरिंग में 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है, यहां भी 25 तो भारतीय पर्यटक हैं और दो विदेशी बताए जा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है- 9596777669; 01932225870
इस आतंकी हमले को पांच दहशतगर्दों ने अंजाम दिया है, ये सभी टीआरफ नाम से संगठन से ताल्लुक रखते हैं। यह आतंकी संगठन लश्कर का ही एक प्रॉक्सी है, ऐसे में फिर पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है।
इन आतंकियों ने मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुसकर पर्यटकों को अपनी गोली का निशाना बनाया। खाने वाली आउटलेट्स तक को नहीं बख्शा गया।
हमले के एक घंटे बाद सेना और सुरक्षाबल के दूसरे अधिकारी पलगाम पहुंच पाए थे। यह इलाका क्योंकि जंगलों से घिरा हुआ है, ऐसे में आतंकी वहीं से आए और वापस वहीं से भाग भी गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कड़े एक्शन की चेतावनी दी। उन्होंने दुबई से ही गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की और उन्हें तुरंत श्रीनगर जाने के लिए कहा।
गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। उस बैठक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई और आगे का एक्शन प्लान भी बनाया गया।
पीड़ित पर्यटकों ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आतंकियों ने टारगेट किलिंग की है। उन्होंने सिर्फ उन पर्यटकों को निशाना बनाया जो हिंदू थे।
कुछ पीड़ित पर्यटकों के मुताबिक आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों से कलमा पढ़ने के लिए कहा था, उनसे नमाज तक अदा करने के लिए कहा गया। जो पर्यटक कलमा नहीं पढ़ पाए, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आतंकवादी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचे होंगे।
बुधवार सुबह एनआईए की एक टीम पहलगाम पहुंचने वाली है, कई पहलुओं से इस आतंकी हमले की जांच की जाएगी। अमरनाथ यात्रा से पहले क्योंकि इस हमले को अंजाम दिया गया है, ऐसे में इस पहलू को भी आधार बनाया जाएगा।