कुमाऊँ–गढ़वाल के कई जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद
देहरादून।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश एवं ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जनपदों में 23 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को कुमाऊँ एवं गढ़वाल मंडल के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
इन जनपदों में रहेगा अवकाश
नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी एवं देहरादून जनपदों में यह आदेश लागू रहेगा।
आदेश के तहत शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत दंडनीय माना जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कुमाऊँ–गढ़वाल के कई जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र आज रहेंगे बंद ।।।


