समाचार सारांश टीम नेटवर्क देहरादून से बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए जनपद*-अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, देहरादून, टिहरी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर *यथा* मसूरी, धनौल्टी, सुधोवाला, सहसपुर, लच्छीवाला, डोईवाला, कपकोट, मुनस्यारी, कौसानी, द्वाराहाट, गंगोलीहाट, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रानीखेत तथा इसके आस पास के क्षेत्रो में बिजली चमकने के साथ/तीव्र वर्षा के साथ बादल छाने की संभावना है।
